पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए “पर्यटन पुलिस” की हो व्यवस्था-डॉ राजे सिंह नेगी

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे व विभिन्न संगठनों से जुड़े डॉ राजे सिंह नेगी ने पर्यटकों की सुरक्षा, उनसे मधुर व्यवहार और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए पर्यटन पुलिस को स्थापित करने की मांग उत्तराखंड सरकार से की है।


नगर के समाजसेवी व ‘आप’ के नेता नेगी के अनुसार उत्तराखंड एक पर्यटन प्रदेश है जिसके तमाम रमणीक शहरों के पर्यटन स्थलों पर देश के विभिन्न प्रांतों के पर्यटकों सहित विदेशी सैलानी आते हैं, इसलिए पर्यटन पुलिस को तैयार करना समय की मांग है। बकौल नेगी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है उससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ाने लगी है।यहां पुलिस कोतवाली और थाना है, जो पर्यटकों और नगर की कानून व्यवस्था को संभालता है, लेकिन दूसरी तरफ पर्यटकों का दबाव होने से यहां कई बार परेशानी की स्थिति बनती है। लंबे समय से यहां पर्यटकों के लिए अलग पुलिस स्टाफ की जरूरत महसूस की जा रही थी। ऐसे मेंं पर्यटन पुलिस तैयार हुई तो कानून व्यवस्था एवं पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर स्थिति में सुधार आएगा।