पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश लेकर संकल्प यात्रा पहुंचेगी गौमुख

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: पांच दिवसीय गोमुख संकल्प कलश यात्रा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से शुरू होकर गोमुख के लिए रवाना पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर संकल्प यात्रा गोमुख पहुंचेगी ।गोमुख से गंगाजल भरकर दिल्ली संसद भवन में मौजूद सभी सांसदों मंत्रियों और राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को गंगाजल की भेंट देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे.।



पांच दिवसीय गौमुख संकल्प कलश यात्रा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से शुरू गोमुख के लिए रवाना हुई, यह कलश यात्रा पॉलिथीन से परे, धरती को सहेज, पॉलिथीन मुक्त करेंगे, थेला साथ रखेंगे , पूरे भारत को पॉलिथीन मुक्त सौंदर्य युक्त एवं उत्तराखंड के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का एक संदेश लेकर रवाना हुई। इस कलश यात्रा के तहत सभी लोगों को ऋषिकेश और पूरे देश को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश देना ही मुख्य उद्देश्य है। गोमुख कलश संकल्प यात्रा लेकर महंत रवि प्रपन्नाचार्य तुलसी मानस मंदिर ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से गोमुख धाम के लिए रवाना हुए ,ऋषिकेश से शुरू होकर यह यात्रा 15 धार्मिक स्थलों पर माथा टेकते हुए गोमुख धाम पहुंचेगी,

जहां गोमुख से गंगाजल लेकर महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज संसद भवन पहुंचेंगे और संसद भवन में मौजूद सभी सांसदों, मंत्रियों और सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को गोमुख का गंगाजल देकर पर्यावरण मुक्त भारत का संदेश दिया जाएगा, सभी साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज कलश यात्रा लेकर गोमुख धाम की तरफ रवाना हुए ,जहां तीर्थ नगरी ऋषिकेश के समस्त नागरिकों ने फूलों से स्वागत किया।

यात्रा के दौरान विशेष पूजन स्थल त्रिवेणी घाट , भद्रकाली मंदिर , मां कुंजापुरी मंदिर , प्राचीन कपिलेश्वर महादेव मंदिर मातली , काशी विश्वनाथ मंदिर , शक्तिपीठ , साक्षी मंदिर उत्तरकाशी , भैरव मंदिर भैरवधाटी , गंगोत्री धाम , चीड़वासा , भोजवासा , गोमुख है ।

इस अवसर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता , राजपाल खरोला , राहुल शर्मा , रीना शर्मा पार्षद अभिषेक शर्मा , राम चौबे अमित सक्सेना, अनिरुद्ध शर्मा ज़दीपक दरगन ,रमाकांत भारद्वाज ,चेतन शर्मा ,विवेक गोस्वामी ,पंकज शर्मा, राजेश पयाल, रामकृष्ण पोखरियाल, रामकृपाल गौतम ,हरीश धीगडा ,वेद प्रकाश धीगडा, मदन मोहन शर्मा , एस पी अग्रवाल ब्रह्म प्रकाश, दीपक राज जोशी आदि लोग उपस्थित थे ।