प्लास्टिक बैन को लेकर ढ़ोल-नगाड़ों के साथ निकाली जन जागरूकता रैली, प्लास्टिक मुक्त जीवन का संकल्प लेना आवश्यक: अनिता ममगाई
ऋषिकेश- 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने जा रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए ये एक बड़ी पहल है। सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त भारत के सपने को साकार बनाने के लिए ऋषिकेश नगर निगम प्रशासनिक अमला भी जुटा हुआ हैं।
बुधवार को निगम प्रशासन ने सामाजिक ,धार्मिक संस्थाओं, स्कूली बच्चों एवं एनसीसी कैडेट्स के साथ जन-जागरूकता रैली निकाली। महापौर अनिता ममगाई ने निगम स्थित पंडित दीन दयाल पार्क में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।रैली में डोर टू डोर दुकानदारों व ग्राहकों से प्लास्टिक व पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई। साथ ही चेताया गया कि यदि किसी दुकानदार द्वारा इनका इस्तेमाल करना पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माना व प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज़ प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू कराए जाने के उद्देश्य से जनजागरूकता रैली निकाली गई। मेयर ने कहा कि आज प्लास्टिक देश के लिए एक विकराल समस्या बन गई है। अब हमें स्वयं इसके प्रति जागरूक हो जाना चाहिए नहीं तो हमारा जीवन गहन संकट में पड़ सकता है। प्लास्टिक हमारे समाज के लिए बड़ी समस्या बड़ी समस्या है। इसके अंधाधुंध प्रयोग से सरकार के सामने इसके निस्तारण की समस्या खड़ी हो गई। यादि हमें अपने जीवन को बचाना है तो हमें समाज को प्लास्टिक मुक्त बनान होगा ।
आज प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हमारे जीवन का एक ही लक्ष्य होना चाहिए वह है प्लास्टिक मुक्त समाज स्वच्छ पर्यावरण। उन्होंने कहा कि हमें अपने सुनहरे भविष्य को देखना अथवा बीमारी मुक्त समाज की कल्पना करनी है तो हमे पर्यावरण को हराभरा बनान होगा और प्लास्टिक को अपने जीवन से दूर भगाना होगा।
इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट, नगर निगम ब्रांड एम्बेसडर पंडित रवि परपन्नाचार्य महाराज व श्री कांता शर्मा, प्रयावरण विद विनोद जुगलान, बृजपाल राणा, मदन मोहन शर्मा, अनिल धयानी, संदीप शास्त्री, करणी पंवार, विवेक गोस्वामी, पवन शर्मा, अजय कालड़ा, नरेंद्र शर्मा, अनिकेत गुप्ता, अनिता रैना, लक्ष्मी रावत, रीना शर्मा, विजय बडोनी, चेतन चौहान, गौरव कौशिक, देवेंद्र प्रजापति, कमलेश जैन,कमला गुंसोला, राजकुमारी जुगलान, एडवोकेट नेहा नेगी, ममता नेगी, असर्फी रणावत, गौरव सहगल , चरणजीत काचु, शैलेंद्र रस्तोगी,अक्षय खेरवाल, अभिषेक भट्ट, धीरेंद्र कुमार, सुजीत यादव, परमिला त्रिवेदी, हेमलता चौहान,नरेंद्र खुराना, सीलू अग्रवाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, संतोष गुसाईं, सहित यूएनडीपी संस्था एवं जी आई जेड संस्था के सदस्य शामिल रहे।