पशु लोक विस्थापित क्षेत्र में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के प्रारंभ दिवस में भव्य कलश यात्रा

उत्तराखण्ड टाइम्स / ऋषिकेश:- ऋषिकेश के प्रधान रक्षक (कोतवाल) भगवान वीरभद्र के पावन सानिध्य, पशु लोक विस्थापित क्षेत्र में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के प्रारंभ दिवस में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
श्रीमद् भागवत महापुराण की दिव्य कथा आचार्य महामाया प्रसाद शास्त्री जी के अमृत मय वाणी में भक्तों को श्रवण करायी जायेगी। यह दिव्य कथा 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी।
कथा के आयोजन प्रताप सिंह तडिवाल, यशपाल सिंह तड़ियाल, श्रीमती देवी श्वरी राणा, रमेश राणा, श्रीमती संगीता नेगी, महावीर सिंह नेगी समस्त भक्त मंडली।
