पहाड़ी क्षेत्रों में रात 8 बजे के बाद नहीं चलेंगे वाहन
कोटद्वार : पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से पुलिस प्रशासन एक्शन में आई है । जिसको लेकर पौड़ी गढ़वाल में वाहनों की आवाजाही पर रात 8 बजे के बाद रोक लगाई जा रही है। सिर्फ इमरजेंसी सेवाए ही जा पाएगी।
आपको बता दे कि कोटद्वार पहुंचे उपमहानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने रात्रि 8:00 बजे के बाद पर्वती क्षेत्र में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के संचालन को रोकने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि 8:00 बजे के बाद यदि कोई वाहन पहाड़ पर चलता हुआ नजर आता है तो वाहन स्वामी के साथ-साथ उस इलाके के चौकी प्रभारी या थाना इंचार्ज पर कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि पहले पर्वतीय क्षेत्रों में एक सिस्टम होता था जिसे गेट सिस्टम कहा जाता था । टाइम सेट होता था। पहाड़ में जाने वाले वाहन उसे फॉलो करते थे। जिस पर धीरे-धीरे रोक लग गई । लेकिन अब लगातार वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। अब फिर से इस तरह के सिस्टम को लागू करने की जरूरत हो रही है। इसी को लेकर एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने गढ़वाल क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई को दोबारा लागू करने का मन बनाया है जिससे पहाड़ों में हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी।