पानी का बिल देख ग्रामीण हुए परेशान किया उतराखंड जल संस्थान कार्यालय का घेराव। देखें वीडियो
आज बुधवार को आज रायवाला प्रतीत नगर में उतराखंड जल संस्थान कार्यालय में रायवाला प्रतीत नगर के सभी ग्रामीण इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन करने लगे और जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.
जल की नई योजना के तहत पहली बार पानी का बिल आया वो भी इतना ज्यादा कि लोग परेशान हो उठे। लोगों का कहना है कि हम लोग इतना बिल नहीं दे पाएंगे यदि पानी का इतना बिल आएगा तो हम गरीब लोग कैसे अपना परिवार पाल पाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि जगह जगह पाइप लाइनों में लीकेज की भी समस्या है। साथ ही जल संस्थान के द्वारा किए गए 19 करोड़ के काम की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए है।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सागर गिरी के नेतृत्व में आज उतराखंड जल संस्थान कार्यालय प्रतीत नगर में घेराव कर दिया. जहाँ से अधिकारी गण ग्रामीणों की भीड़ देख नौ दो ग्यारह हो गए। आपको बता दे कि 2महीने का बिल किसीका ₹18000, ₹12000, ₹10000, ₹9000, ₹6000 तक आये हुए हैं।
ग्राम प्रधान सागर गिरी का कहना है कि विश्व बैंक के द्वारा जल संस्थान के माध्यम से 19 करोड़ का काम गॉव में करवाया गया था नल और पाइप लाइन बिछवायी गयी थी. सबका पानी का कनेक्शन कर मीटर लगवाया गया था. लेकिन जब पानी के बिल की बात आयी तो वो काफी ज्यादा आ गया. प्रधान ने कहा कि गुरुवार को SDM से मिलेंगे.
संदीप खंतवाल,हेमंत खत्री,जयपाल चौधरी, जयपाल , परमिला कैंतुरा, सुलतान सिंह रावत, प्रकाश भट्ट, दिनेश भट्ट,मुकेश , ईश्वर, दिनेश बिष्ट
गणेशी राम बंगवाल, राम सिंह रावत, मोनिका जुयाल और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें।