पानी, बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि व ऋषिकेश नगर निगम द्वारा संपत्ति कर में अतार्किक रूप से वृद्धि किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है: आशुतोष शर्मा

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: दिनांक 19 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा पानी, बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर में 50% की छूट खत्म करने करने के विरोध स्वरूप पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के निकट प्रतिदिन समस्या के समाधान होने तक सातवें दिन भी धरना लगातार जारी रहा
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि पानी, बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि व ऋषिकेश नगर निगम द्वारा संपत्ति कर में अतार्किक रूप से वृद्धि किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है जहां केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक संकट का सामना कर रही अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लोगों को आर्थिक पैकेज दिए गए जिसका परिणाम आज भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के बाद विश्व की सबसे तेज वृद्धि दर दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था वनी इसी तरह राज्य की सरकार को पानी, बिजली व नगर निगम संपत्ति कर में अतार्किक रूप से लगे कर /शुक्ल को समाप्त कर जनता को राहत देनी चाहिए।


प्रतिदिन की तरह धरने को समर्थन देने वालों में सचिव लेखराज भंडारी जतिन जाटव बेचन गुप्ता प्रेमनाथ राव दीपक गुप्ता सुरेंद्र सिंह नेगी संगठन मंत्री शंख उद्घोष फाउंडेशन गंगा शरण यादव विनोद पाल राजेंद्र पाल रामबाबू यादव अरविंद पाल राजेंद्र राजभर चंद्राकर यादव मंजू आरती रामकिशोर शर्मा मुकेश चौहान प्रदीप राजपूत राजू कुमार रघुवीर सिंह दवाण बलवीर सिंह चौहान सुमित गुप्ता कीमत गुप्ता राहुल वर्मा आकाश सिंह प्रवीण सिंह राजू गुप्ता कृष्णपाल आदि उपस्थित थे।