दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times / ऋषिकेश :- उत्तराखंड में नये निजाम के बनने के बीच भाजपा में चल रही उथल-पथल के बीच ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा और कांंग्रेस के कई पूर्व सियासी दिग्गजों ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई।

भाजपा और कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में संजय पोखरियाल पूर्व प्रदेश महामंत्री ग्राम प्रधान संगठन व पूर्व प्रदेश सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ,दिलाराम रतूड़ी पूर्व कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष,पवन बिष्ट,सार्थक रतूड़ी ,संविधान रतूड़ी, अरुण कपरूवान ,इंद्र भूषण उनियाल, सोनू कपरूवान ,रमेश रमोला, अमित चौहान,मंयक, हुसैन ने भी आप का दामन थाम लिया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा एवं कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दल डूबता हुआ जहाज है ।

आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाकर पहाड़ की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरूआत करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन का सपना आम आदमी पार्टी साकार करने के लिए तैयार है।दिल्ली सरकार की तर्ज पर बिजली ,पानी ,स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मुद्दे को लेकर पार्टी प्रदेश की आवाम के बीच जायेगी।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा लोकसभा प्रभारी सुनील लोहिया,जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई, संगठन मंत्री दिनेश असवाल, जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे नेगी, विजय पंवार, दिनेश कुलियाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी,संजय सिलस्वाल, चंद्रमोहन भट्ट,धनपाल रावत,प्रवीण असवाल,अमन नोटियाल, सुनील सेमवाल,जय प्रकाश भट्ट उपस्थित थे।