पुलवामा शहीदों को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर ग्रामीणों की ओर से गौहरीमाफी स्थित शहीद स्मारक पर देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। तीन साल पहले आज के दिन पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। गांव से अधिक से अधिक युवा सेना में जाकर देश सेवा करें इसके लिए उनको प्रेरित किया जा रहा है। वहीं इस दौरान शहीद स्मारक पर मौजूद ग्रामीणों ने कैंडिल जलाकर शहीदों को याद किया और भारत माता के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में दिनेश रावत, रोहित, ओम, आर्यन, रोबिन, राहुल, राकेश पोखरियाल, पूरण कालूडा, नरेंद्र, सुरेश, संजय आदि मौजूद रहे।