पुलिस अधीक्षक गोंडा ने किया थाना धानेपुर का औचक निरीक्षण, आरक्षी बैरक में गंदगी देख जताई कड़ी नाराजगी*

खबर शेयर करें -

आवेश अंसारी गोंडा

आज दिनांक 03.07.2019 को* पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री आर०पी० सिंह ने थाना धानेपुर का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रांगण में फरियादियों के लिए लगाई गयी “महिला हेल्प डेस्क” व” पुरुष हेल्प डेस्क” पर जाकर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य करने के तरीके की जानकारी ली तथा फरियादियों के सहयोग के लिए बनाई गयी इस व्यवस्था को और प्रभावी व सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, माल खाना, बंदी गृह, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शौचालय व थाना परिसर आदि का भी भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान ही आरक्षी बैरक में गंदगी देख कर उसमे रहने वाले आरक्षियों को बैरक में गंदगी रखने के लिए कड़ी फटकार लगाई तथा थाना प्रभारी को निरंतर बैरक का निरीक्षण कर साफ-सफाई ठीक रखने का निर्देश दिया। थाना मेस में जाकर स्वयं भोजन कर गुणवत्ता को जाना तथा मेस संचालक व फालोवर को मेस में साफ-सफाई रखने व भोजन की गुणवत्ता को ठीक रखने का निर्देश दिया। थाना कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव को ठीक करने एवं उनको अद्यतन करने हेतु थाना प्रभारी व हेड मोहर्रिर को निर्देश दिया। थाने के वाहन का ठीक से रख-रखाव न रखने के कारण चालक हे0का0 सुरेश चंद्र यादव को पुलिस लाइन में ड्यूटी करने का आदेश किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान मनकापुर बस स्टैंड पर ड्यूटी में लगे आ0 राघवेंद्र मौर्य, आ0 रावेंद्र कुमार व आ0 आदित्य मौर्य को सतर्कता से ड्यूटी न करने के कारण अपर पुलिस अधीक्षक के अर्दली रूम में प्रस्तुत होने का आदेश दिया।