पूरे देश में 3rd टॉपर रहे छात्र अभिनव उनियाल को कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया सम्मानित

खबर शेयर करें -


सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून रिजन में टॉपर और पूरे देश में तीसरे नंबर पर रहे छात्र अभिनव उनियाल को कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बधाई दी है। डॉ अग्रवाल ने मेधावी अभिनव को सम्मानित भी किया।

शनिवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने मेधावी अभिनव के गुमानीवाला स्थित निवास स्थान पर पुष्प गुच्छ, शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर मुँह मीठा कराया। उन्होंने कहा कि अभिनव ने पूरे प्रदेश, क्षेत्र और स्कूल का मान बढ़ाया है, अभिनव के प्रदर्शन से आज ऋषिकेश अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कहा कि अभिनव से अन्य छात्रों को आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलेगी।

कहा कि अभिनव ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर और मोबाइल का सदुपयोग कर एक मिसाल भी कायम की है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी हैं। इसके लिए कोई शॉटकट रास्ता नहीं है। कहा कि छात्रों का परिश्रम ही उन्हें सफलता का मार्ग प्रशस्त कराता है।

उन्होंने अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सन्देश दिया। कहा कि अभी से पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई में जुट जाए। प्रतिदिन हर विषय को समय दें, इंटरनेट का प्रयोग नोट्स बनाने में ही करें। माता-पिता, गुरुजनों और बड़ो का सम्मान करें।

इस अवसर पर अभिनव उनियाल के परिजनों को डॉ अग्रवाल ने बधाई दी और अभिनव को सम्मानित करते हुए इसी तरह का प्रदर्शन भविष्य में भी दोहराने की कामना की। इस मौके पर अभिनव के परिजन उपस्थित रहे।

वहीं, मंत्री डॉ अग्रवाल ने 12वी की परीक्षा में द्वितीय स्थान पर रहे इशिका गोस्वामी, आस्था कंडवाल, अमन नेगी, अर्चित डबराल को भी घर जाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर उनके परिजन भी उपस्थित रहे।