पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डेढ़ घंटे जाम में फंसे रहे, फिर अनजान स्कूटर वाले से लिफ्ट मांग कर पहुंचे अपने गंतव्य स्थल तक

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने कहा कि जिस तरीके से पूरे ऋषिकेश शहर में जाम ही जाम है यह यात्रा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है इस पर मुख्यमंत्री जी को मेरी सलाह है कि वह हर तीसरे दिन स्वयं जाम की मॉनिटरिंग करें, ताकि किसी भी हमारे यात्री और ऋषिकेश मुनिकीरेती आसपास क्षेत्र की जनता को हर रोज जाम का सामना न करना पड़े, आज पूरा पुलिस प्रशासन मुझे फेल नजर आया, क्या अतिरिक्त पुलिस बल तैनात नहीं किया जा सकता ? क्या कमियां है मुख्यमंत्री जी स्वयं आए थे उन्होने भी देखा होगा ।

आज जब मैं दिल्ली से तपोवन प्रेस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था तो मुझे त्रिवेणी घाट चौराहा से श्री गुरुद्वारा सिंह साहिब तक डेढ़ घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा, लेकिन जब गाड़ी आगे नहीं बढ़ी तो मैंने एक मोटरसाइकिल स्कूटर वाले भाई से लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिऐ सहारा लिया, अगर हर दिन इसी तरह जाम होता होगा तो स्थानीय निवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया होगा, इनकी परेशानियों को भी समझना होगा । कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि जब मुझे हरीश रावत का फोन आया कि वह चंद्रभागा पुल पर जाम में फसे हैं, तो मैंने उन्हें पुलिस को सूचना देने के लिए कहा लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने कहा कि पुलिस के आने से और जाम लगेगा और जनता को और परेशानी होगी आप रहने दो मैं किसी स्कूटर वाले से लिफ्ट मांग कर पहुंचता हूं, आज रावत जी किसी पद पर नहीं है और हर समय जनता के लिए सोचते हैं ऐसे जनप्रिय नेता पर हमें गर्व है