Uttrakhand Times / Partap nagar:- ढूंगमंदार पट्टी भ्रमण के चौथे दिन प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ग्राम मोल्ठा, ढूंग, गढ़, देवताधार, सुनेल्डी, थरकोटी में जनसंपर्क किया।
प्रतापनगर के लोकप्रिय नेता पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ढूंग मंदार पट्टी में चौथे दिन दिनांक २२सितम्बर को ग्राम मोल्ठा, ढूंग, गढ़, देवताधार, सुनेल्डी, पुजार गांव, थरकोटी में घर घर जाकर जनसंपर्क कर हाल समाचार पूछते हुए आगामी चुनाव में सहयोग, आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु आह्वान किया।
ग्रामीणों ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए कि जनता को छलने का कार्य किया है, हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत घरों में सूखे नल ही मात्र लगे हैं उनमें पानी आने के स्रोत ही पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है। पूर्व विधायक ने बताया कि विकास के नाम पर डबल इंजन बोलकर वोट मांगने वाले बीजेपी के विधायक जीतने के बाद से ही नदारद हैं तो क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कैसे संभव हो पाएगा और कहा कि आज जब कोरोनाकाल से सभी काम करने वाले व्यक्ति घरों में हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई है।
जनसंपर्क में पूर्व विधायक संग ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार, पू जि पं रतन सिंह रावत, जिला सचिव विजयपाल रावत, न्याय पंच अध्यक्ष सूरत सिंह महर, आईटी वि सभा अध्यक्ष मनीष कुकरेती, पू प्र थात विजय पंवार, पू प्र ननवा रमेश कुमाई, सूरत सिंह सजवान, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस विवेक गुसाईं, तेज सिंह रमोला, हंसराम ममगाईं, मोहन लाल, प्रधान मनोज लाल, उम्मेद सिंह सजवान, भागवत प्रसाद भट्ट, प्रधान जमुना प्रसाद बडोनी, क्षेत्र पंच वीरपाल सिंह रावत, रामेश्वर बडोनी, पूर्णानंद भट्ट, अमरदेव पांडे, नीरज बडोनी, दर्शनलाल बेलवाल, राम लाल, प्रताप सिंह सजवान,भगत दास, जय लाल, तेज सिंह रमोला पू प्र गढ़, सगरंधु लाल, प्रमोद नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।