पूर्व सैनिक के हितों के लिए त्रैमासिक बैठक में सैनिक कल्याण बोर्ड, जिला उद्योग एवं पीएनबी ने किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें -
उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक एवम् अर्धसैनिक संगठन रायवाला में बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मंडल पहुंचे।

रायवाला। 15 जून, गुरुवार को उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक एवम् अर्धसैनिक संगठन रायवाला में त्रैमासिक बैठक आहूत की गई। जिसमे विभिन्न विभागों से प्रतिनिधि मंडल आमंत्रित किए गए थे। जिन्होंने पूर्व सैनिकों की अभिलेखों संबंधी पाई गई कमियों को दूर किया गया। पंजाब नेशनल बैंक रायवाला से ब्रांच मैनेजर एन एस नेगी एवम् वंदना, राहुल कुमार भी उपस्थित हुए । जिन्होंने पूर्व सैनिकों को बैंक में लोन संबंधी जानकारी दी।

सैनिक कल्याण अधिकारी पूर्व सैनिकों की स्मस्याओं को सुनते हुए

आपको बता दें कि रायवाला प्रतीत नगर मिलन केंद्र में स्थित जनरल स्वर्गीय विपिन रावत भवन में एक त्रिमासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से अधिकारी जन मौजूद रहे। पूर्व सैनिकों की डॉक्यूमेंट संबंधी त्रुटियों को ठीक किया गया। सैनिक कल्याण अधिकारी जी एस चंद ने बताया उनके विभाग के द्वारा 5 सदस्यों की टीम के साथ वह रायवाला के पूर्व सैनिकों के हितों एवम उनके आश्रितों, विधवाओं और वीर नारियों के डॉक्यूमेंट में जो कमी है उन्हे रायवाला के इस केंद्र में ही हल किया जा रहा है। पेंशन संबंधी समस्याओं को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। साथ ही बैठक में स्वरोजगार को लेकर जिला उद्योग केंद्र से एस एन मिश्रा पहुंचे जहां उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों को सरकार की स्वरोजगार को लेकर योजनाओं के बारे में बताया, बिसनेस के लिए किस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है। इन सबकी जानकारी दी।

पूर्व सैनिकों के साथ पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र दत्त जोशी ने बताया कि पूर्व सैनिकों एवम् उनके आश्रितों के हितों के लिए जो संभव होगा वह प्रयास पूर्व सैनिक एवम अर्धसैनिक संगठन रायवाला ब्लॉक द्वारा किए जायेंगे।

बैठक में अध्यक्ष देवेंद्र दत्त जोशी, गंगा प्रसाद उनियाल, रत्ना देवी, गुड्डी देवी नेगी, महिला सचिव रश्मि नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी, मदन सिंह रावत ऑर्डिनरी कैप्टन मदन सिंह रावत, जी एस चंद जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कैप्टन हर्षमणि लस्याल, अमर सिंह चौहान सूबेदार, क्षेत्रीय सयोजक मिठन सिंह कंडियाल, हुकम सिंह जद्धारी, सूबेदार मेजर ऋषिराम शर्मा, कैप्टन मथुरा प्रसाद जशोला, ज्ञान सिंह राणा सेना मेडल, उद्योग केंद्र एस एन मिश्रा, ब्लॉक प्रतिनिधि जीत सिंह गुसाईं, चिंतामणि एंथवाल एवम् अन्य पूर्व सैनिक व अर्ध सैनिक संगठन सदस्य एवम् पदाधिकारी।