पौडी के अनुराग बने पूर्व माध्यमिक टॉपर
” alt=”” aria-hidden=”true” />” alt=”” aria-hidden=”true” />” alt=”” aria-hidden=”true” />” alt=”” aria-hidden=”true” />यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित हो गया है. छात्र अनुराग मलिक (Anurag Malik) ने यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 97 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है. उन्हें कुल 500 में से 485 अंक मिले हैं. अनुराग, श्री राम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत के छात्र हैं.
अनुराग ने 12वीं की पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की है. उन्होंने कोई ट्यूशन भी नहीं लगाई. अनुराग ने मीडिया को बताया कि मैनें बहुत मन से पढ़ाई की थी. इसमें मेरे अध्यापकों के साथ-साथ परिजनों का भी बहुत योगदान रहा.
अनुराग ने इस परीक्षा के लिए 18 घंटे पढ़ाई की .आमतौर पर वे 15-16 घंटे पढ़ते है .उनके परिजनों के योगदान से अनुराग ने ये सफलता पायी है .इसके लिए वे भगवान का धन्यवाद करते है .
अनुराग मलिक ने बताया कि वाह आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. वे आईएएस बनकर समाज की सेवा करने की इच्छा रखते हैं.