पौराणिक देवभूमि सोसायटी ने राजकीय इण्टर कालेज प्रतीत नगर में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

खबर शेयर करें -

राजकीय इण्टर कालेज प्रतीत नगर रायवाला परिसर में शनिवार को वृक्षारोपण किया गया मुख्य आतिथि ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल एवं प्रधानाचार्य विजयमल सिंह यादव सहित विधालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं छात्र/छात्राओं एन एस एस स्वयंसेवियों स्काउट गाइङ एवं इको-क्लव विज्ञान क्लव व संस्था के सदस्यों ने मिलकर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया इसी के साथ छात्र/छात्राओं को एक एक पौधा लगाने की प्रेरणा देते हुए पौधे लगाने का आह्वाहन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड पौधों को अहम योगदान वताया।

शिक्षक सत्येसिंह राणा ने पौंधों के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राणी मात्र स्वस्थ्य हित में पौधे लगाना अति आवश्यक है सभी शिक्षकों ने छात्र/छात्राओं को बिद्यालय परिसर में पौधों का रख रखाव देखभाल करना सभी की जिम्मेवारी है।

पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के संस्थापक व आयोजक आचार्य सुमन धस्माना ने कहा कि संस्था का प्रतिवर्ष हरेला पर्व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रहता है । जो हमेशा चलता रहेगा आम,अमरूद, आँवला,कागजी ,नींबू,इमली,वरगद,पिपल,गुडहल,केला,वेल,गेंदा,सदावहार,इमली,आदि औषधीय,फलदार,शोभादार,छायादार,पौधों का वृक्षा रोपण किया गया

इस अवसर पर मुख्य रूप से बीना वंगवाल, भागीरथी भट्ट, बसन्ती शर्मा, धूम सिंह खंडेलवाल, प्रमोद कुमार कण्डवाल , महावीर प्रसाद सेमवाल , रश्मि चौधरी , मंजू धामी , मंजू उनियाल् , मनीषा खेमान सुनीता खंडूरी , गीता गडिया, सरिता परमार, राकेश विष्ट, डोरी लाल शर्मा , केवल धारी सिंह, विकाश पाण्डेय , गिरीश कोठियाल्, शिव प्रसाद सिमल्टी , चन्द्रमोहन मंमगांई, दिवाकर प्रसाद खण्डूरी, गिरिराज विष्ट , प्रेमचन्द भारद्वाज, गंभीर रॉगड, कमलेश ,कुशुम, राकेश, हितेश आदित्य आदि मौजूद़ रहे ।