पौड़ी के लाल मनदीप सिंह की शहादत पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने जताया शौक

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times /Rishikesh – जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर की 11वीं बटालियन के राइफलमैन मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए। पौड़ी पोखड़ा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम सकनोली निवासी मनदीप की मौत की सूचना के बाद से ही ना सिर्फ उनके गांव में बल्कि समूचे उत्तराखंड में मातम है।

अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा ने शहीद मनदीप के निधन पर गहरा शोक पर जताया है। शनिवार को महासभा ने शोक सभा कर शहीद के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड वीर सैनिकों की भूमि रही है।उन्होंने बताया कि प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम सकनोली निवासी 23 वर्षीय राइफलमैन मनदीप सिंह पुत्र सतपाल सिंह नेगी 12 मार्च 2018 को गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटर सेंटर की 11वीं बटालियन में भर्ती हुए। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर की गुलमर्ग क्षेत्र में सौंजियान पोस्ट पर थी। उनका सर्वोच्च बलिदान देश सदैव याद रखेगा।श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों में कैप्टन विनायक गिरी,पूर्व सैनिक मनमोहन नेगी,धनपाल रावत, प्रवीन असवाल,अंकित नैथानी,विक्रांत भारद्वाज,नरेंद्र रावत, सुनील जुगरान, दीपक जुगरान आदि शामिल थे।