पौड़ी : डीएम द्वारा डिजास्टर रेस्क्यू व्हीकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, 24 घंटे किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहेगा

खबर शेयर करें -

पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट में डिजास्टर रेस्क्यू व्हीकल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 24 घंटे आपदा की हर परिस्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा डिजास्टर रेस्क्यू व्हीकल वाहन को तैयार किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के अंतर्गत सड़क दुर्घटना, आपदा व अन्य तरह की घटना होने पर डिजास्टर रेस्क्यू व्हीकल वाहन को रवाना किया जाएगा। कहा कि घटना होने पर आम जनमानस आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूप से संपर्क कर सकते हैं। जिससे समय पर वाहन घटना स्थल पर पहुंच सकेगा। आपदा से निपटने के लिए वाहन में आपदा उपकरणों के साथ ही दवाई भी रखी गई हैं। जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रेस्क्यू व दवाईयां घायल व्यक्तियों को दी जा सकेगी। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि डिजास्टर रेस्क्यू व्हीकल वाहन में आवश्यक उपकरण रखे गये हैं। कहा कि जनपद के अंतर्गत किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल रेस्क्यू टीम को रवाना किया जाएगा।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला, आरटीओ अनिता चंद व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।