पौड़ी : बारिश के बीच पहुंचे DM डॉ0 आशीष चौहान ने रांसी स्टेडियम में निर्माणाधीन कार्य, पर्यटन गृह आवास रांसी व नये बस अड्डे का निरीक्षण किया
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने रांसी स्टेडियम में निर्माणाधीन कार्य, पर्यटन गृह आवास रांसी व नये बस अड्डे का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि शेष कार्य को तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे खेल प्रतियोगिता से जुड़े खेल प्रतिभागियों को ओर बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
जिलाधिकारी ने रांसी स्टेडियम के विस्तारीकरण के द्वितीय चरण में बनाये जा रहे स्पोर्टस हॉस्टल, इंडोर मल्टीपरपज स्टेडियम, वॉलीबॉल कोट व सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन गृह आवास का निरीक्षण करते हुए वहां फैली गंदगी व टूटे शीशे के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब तक पर्यटन गृह आवास हैंडओवर नहीं हो जाता तब तक जिला प्रशासन के अधिग्रहण में रहेगा। पर्यटन आवास में लगे कीमती सामान को कोई नुकशान न पहुंचे इसके लिए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को एक पीआरडी जवान तैनात करने को कहा। जिलाधिकारी ने नये बस अड्डे का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, तहसीलदार यशबीर सिंह, उप राजस्व निरीक्षक कुलदीप रावत सहित अन्य उपस्थित थे।