प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दीवाली मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश -प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दीपावली के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम दिव्य गुणों की मिठास से जीवन में नवीनता आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित नगर के सभी गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा मेडिटेशन से आत्मिक शांति का अनुभव किया गया।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश आश्रम की प्रधान संचालिका राजयोगिनी एवं बालब्रह्मचारिनी बी0के0 आरती दीदी जी द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार दिवाली पर हम घरों की सफाई करते हैं उसी प्रकार बाहर के साथ-साथ भीतर के नकारात्मक जालौ एवं मन के नकारात्मक मेले विचारों को साफ करना ही सच्ची सफाई है, साथ ही दीपों के पर्व दीपावली पर दीपक जलाने के साथ-साथ हमे अपनी आत्मिक स्मृति का दीपक जलाकर मन के अंधेरे में भी रोशनी करनी है

कार्यक्रम में एम्स के डॉ0 कुमार रवि जी, डॉ0 संतोष कुमार, डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 अमृता, डॉ0 मधु, एवं राजकीय चिकित्सालय के आकाश द्विवेदी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल, चंचल विश्नोई( धर्मपत्नी श्री राजीव बिश्नोई CMD टीएचडीसी) डॉ0 हिमांशु ऐरन (डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल SDCH), डॉ0 राजे नेगी, श्री जयंत रावत (प्रधान गढी), हरीश डीगड़ा, एसपी अग्रवाल (अध्यक्ष देवभूमि वरिष्ठ कल्याण संगठन) महाराज धर्मदास जी, राजपाल खरोला जी, डॉ0 अनुभा अग्रवाल, पूनम कपूर( रोटरी दिवास), नलिनी शर्मा( वाइस प्रिंसिपल ओमकारानंद स्कूल), गगन सिंह बेदी (सुखमणि साहिब) एडवोकेट अजय , सुशील सकलानी, संजीव चौधरी (अध्यक्ष चौधरी समाज व्यापार सभा) आशु पाहवा,आदि 50 से अधिक गणमान्य अतिथियों एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्यो को आश्रम की बहनों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

साथ ही कुछ पत्रकार बंधुओं ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगाएं जिनमे मुख्यतः राजेश शर्मा, कृष्ण किशोर सचदेवा, सत्य प्रकाश बडौला पत्रकार को आश्रम द्वारा सम्मानित किया गया।