प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दीवाली के उपलक्ष्य में किया गया कार्यक्रम, उद्देश्य हर भाई बहन की आत्मा की आंतरिक ज्योति हमेशा जलती रहे
ऋषिकेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गीता नगर में दिवाली के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सभा में उपस्थित सभी बी0 के0 भाई बहनों के हाथों में दीप जला कर दिए गए जिसका उद्देश्य था कि जैसे “आत्मा” ज्योति बिंदु स्वरूप है वैसे ही हर भाई बहन की आत्मा की आंतरिक ज्योति हमेशा जलती रहे। इस मनोहारी दृश्य का आनंद एवं अनुभव मुख्य अतिथि चंडी प्रसाद चमोली (लोकपाल मनरेगा, जनपद रुद्रप्रयाग) (पूर्व रिटायर्ड शिक्षक) द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी एक अद्भुत संस्था है, मैं इस दिव्य अनुभव को कभी भूल नहीं सकता हूं, सभी जागति ज्योतियो को देखना एक बहुत ही सुखद अनुभव है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस संस्था द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आश्रम की प्रमुख संचालिका बालब्रह्मचारिणी, राजयोगिनी, बी0के0 आरती दीदी जी द्वारा बताया गया की दीपावली पर बाहरी के साथ आंतरिक सफाई जैसे कि घृणा, द्वेष आदि भावो से मन को साफ करना है, क्योंकि तभी संबंधों में मधुरता आएगी एवं लक्ष्मी का आगमन होगा, लक्ष्मी से सभी धन-संपत्ति कि कामना रखते हैं परंतु लक्ष्मी का असली अर्थ है परिवार के हर सदस्य में आपस में प्रेम भाव बना रहे तभी हर घर स्वर्ग बनेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार जितेंद्र चमोली (पूर्व अध्यक्ष पत्रकारएसोसिएशन ऋषिकेश) भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एवं आश्रम के 250 से अधिक सभी बी0 के0 भाई बहनो ने उपस्थित रहकर दिवाली के अद्भुत कार्यक्रम का आनंद लिया।