प्रतापनगर: ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से एकता एवं आपसी बंधुत्व के संदेश को आत्मसात करने के लिए किया छात्र-छात्राओं को प्रेरित

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ प्रतापनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रोफेसर हितेश कुमार जोशी ने महाविद्यालय परिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं दूरदर्शिता से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनैना रावत ने छात्र छात्राओं को रन फॉर यूनिटी के माध्यम से एकता एवं आपसी बंधुत्व के संदेश को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। डॉ एसके पांडे ने देश की अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा पर परिचर्चा की तो डॉ विपिन कुमार शर्मा ने विभिन्न किसान आंदोलनों में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ धनेश उनियाल ने विभिन्न ऐतिहासिक परिदृश्यों पर प्रकाश डाला एवं डॉ शुभम उनियाल ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए युवाओं का आह्वान किया।

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों के साथ महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं अन्य छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करते हुए प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर स्वच्छता जागरूकता संदेश दिया।

इस अवसर पर डॉ भरत सिंह राणा, डॉ रविंद्र लाल, डॉ भरत सिंह चुफाल, प्रियंका डिमरी, डॉ मनवीर कंडारी, डॉ विजय, अजीत राणा, मयनी चौधरी, बलबीर चौहान, दुर्गा प्रसाद ओलिया, मुकेश, प्रदीप, बलबीर सिंह बिष्ट लोकेश, मधु, मकान, सोबन, श्वेता, आजाद, पूजा आदि उपस्थित रहे।