जिपंस. रीना रांगड़ की पहल: “प्रतिज्ञा” ग्राम महिला संगठन के द्वारा आयोजित पूस का मेला महिलाओं के लिए हुआ ‘मील का पत्थर’ साबित, देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम रीना रांगड़ जिला पंचायत सदस्य साहबनगर ने किया है। 27 दिसंबर को पुष मेले का आयोजन महिलाओं के बनाए प्रोडक्ट को जनता के सामने रखने के लिए किया और महिलाओं ने पूरी मेहनत से इस मौके का लाभ उठाकर अपने हुनर को दिखाने का प्रयास किया है। आइए क्या कहती हैं “प्रतिज्ञा” महिला ग्राम संगठन की महिलाएं. इस संगठन में 11 महिला स्वयं सहायता समूह है. प्रत्येक समूह में 11-11 महिलाएं हैं. देखिए video——

इस अवसर पर महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए महिलाओं को एक मंच एवं बाजार देने की भरपूर कोशिश जिला पंचायत सदस्य रीना ने की है जो इस मेलें से पूरी होती नजर आई है। आइए सुनिए क्या कहती है जिला पंचायत सदस्य रीना रागड़ —-

मेलें पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने महिलाओं के बनाए प्रोडक्ट को देख महिलाओं की तारीफ और कहा महिला होने के नाते करूंगी महिलाओं के लिए पूरा सहयोग