प्रतीतनगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरितालीका तीज का सांस्कृतिक कार्यक्रम
गोरखाली समाज ने हरितालिका तीज को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है इसी के तहत गोरखली महिला हरितालिका तीज महोत्सव समिति रायवाला के द्वारा भव्य कार्यक्रम का प्रतीतनगर चंद्रा गार्डन होशियारी मंदिर में आयोजन किया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्यों, गीतों की प्रस्तुति प्रस्तुत दी।
जिसमें जिसमें सभी उम्र की महिलाओं ने भाग लिया। छोटी बच्चियों से लेकर वृद्ध महिला तक मंच में खूब नृतीय किया।
हरितालिका तीज पर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है मान्यता है कि देवी पार्वती ने कठोर तपस्या कर शिव को पति के रूप में प्राप्त किया।
जिस उपलक्ष हिंदू समाज हरितालिका तीज मनाता है।
इस दिन कठोर व्रत लिया जाता है जो निर्जला और निराहार होता है सबसे खास बात इस बात की है कि पूरी रात नींद सोना नहीं होता है व्रती को और पूरे रात कीर्तन भजन जागरण किए जाते हैं।
हरितालिका तीज पूर्वांचल नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
प्रतीत नगर में बड़ी धूमधाम से मनाए जाने वाले हरितालिका तीज कार्यक्रम में गढ़वाल समुदाय के लोगों ने भी खूब बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और हरितालिका तीज की पूरी तैयारियों में अपना हाथ बटाया
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जयेंद्र रमोला भी हरितालिका तीज के कार्यक्रम में पहुंचकर महिलाओं का उत्साह वर्धन किया
बाइट
गोरखाली सुधार सभा के जिला महामंत्री भी पहुंचे हरितालिका तीज में महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए
हरितालिका तीज समिति रायवाला के अध्यक्ष अलका छेत्री ने बताया कि हरितालिका तीज का यह कार्यक्रम हमारे द्वारा इसलिए करवाया जाता है ताकि हमारी आने वाली जो पी ली है जो आज के बच्चे हैं उनको अपनी संस्कृति बोली भाषा पहनावे का पता चले और इसको वह जाने समझे तभी जाकर हमारा हमारी जो संस्कृति है यह जिंदा रह पाएगी और इसका नाम होगा।
अध्यक्ष अलका दी छतरी दुर्गा देवी शर्मा उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष यशोदा शर्मा भवानी शर्मा सचिव देवकी सुबह दी सांस्कृतिक मंत्री मंजू छेत्री सपना एवं समस्त पीस कमेटी
अतिथि जयेंद्र रमोला श्रीमती कृष्णा रमोला सचिव अनिल कुमार संजीव चौहान अंजना चौहान दिव्या बेलवाल मनोज ज़ख्मोला गीतांजलि ज़ख्मोला शंकर धने संजय पोखरियाल किशन थापा धीरज थापा संगीता थापा मीणा भगवान दीपक चमोली कमलेश भंडारी टीका बहादुर थापा आदि लोग मौजूद रहे