प्रदेश के विकास की सोच रखने वाली पार्टी को देंगे अपना समर्थन: दिनेश धनाई
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर एवं ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं टिहरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दिनेश धनाई ने कहा कि जो पार्टी हमारे घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश का विकास करेगी हम उसे अपना समर्थन देंगे यह बात उन्होंने श्यामपुर तथा ऋषिकेश में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
गुरुवार को उत्तराखंड जन एकता पार्टी द्वारा श्यामपुर के एक फार्महाउस एवं नटराज के समीप उत्तराखंड जन एकता पार्टी के कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं टिहरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश धनै ने कहा कि पार्टी का मेन मुद्दा है कि प्रदेश के साथ-साथ पहाड़ का विकास हो उन्होंने कहा कि जो पार्टी प्रदेश वह पहाड़ की सोच रखता हो उनकी पार्टी उन्हें समर्थन देगी उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं वह आज तक किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने नहीं उठाए कहा कि जिसमें मुख्य मुद्दा एम्स का है। उनके मुद्दे उठाने से आज एम्स में हो रहे भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच शुरू हो गई है उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 6 सीटों से चुनाव लड़ रही है उनकी पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में आगे आ रही है उन्होंने लोगों से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई को वोट के रूप में अपना आशीर्वाद देने की अपील की है कहा कि कनक धनाई के कामों से प्रेरित होकर आज ऋषिकेश के जनता उनके साथ है और उन्हें अपना समर्थन एवं आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा आप हमारे हाथ मजबूत करो हम ऋषिकेश को मजबूत कर दिशा, दशा सुधारने का काम करेंगे। कनक ने कहा ये जो जनता का हुजूम उमड़ा है, ये ऋषिकेश परिवर्तन ओर बढ़ रहा है ये अब दर्शा रहा है। स्थानीय विधायक द्वारा 15 सालों तक कोई भी विकास कार्य क्षेत्र में नहीं किया है जिसका खामियाजा ऋषिकेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि अगर पार्टी प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर है।
आपको बता दें दिनेश धनै के सुपुत्र कनक धनाई ऋषिकेश से चुनाव लड़ रहे हैं और दिनेश धनै टिहरी से चुनाव से लड़ रहे हैं.
वहीँ इस दौरान सत्या कपरवान, शंकर दयाल धनै, मिट्ठन सिंह कंडियाल, देवेन्द्र दत्त जोशी, प्रभा जोशी, सावित्री माता,सुमन चमोली, गुड्डी पंवार, रघुवीर सिंह चौहान, कर्म सिंह तोपवाल, नरराज सिंह जड़धारी, गोविंद सिंह बिष्ट, हिमांशु पंवार, बलदेव सिंह बिष्ट, गणेश सिंह मख्लोगा, गिरवीर सिंह नेगी, विनोद पंवार, सुनीता पांडेय, प्रकाश जड़धारी, एवम हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।