प्रधान हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया है
प्रधान हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया है
मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की। प्रधान हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। मुख्य आरोपी ने दस लाख रुपये सुपारी देकर शॉर्प शूटर से प्रधान की हत्या करायी थी।
झबरेड़ा, नगला कुबड़ा के प्रधान कमरे आलम की 20 दिसम्बर को शॉर्प शूटर नईम ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शॉर्प शूटर नईम, दिलशाद और वसीम रामपुर चुंगी स्थित कमरे पर आए थे। जिसके बाद वसीम और नईम ने बाइक में पिस्टल छिपा दी थी। वारदात को अंजाम देकर दोनों दूसरी बाइक से शामली पहुंचे थे। टेक्सी से वसीम और उसकी पत्नी शमा, नईम और सलमान सुपारी की रकम लेने निकले पड़े थे। पानीपत में आशिक, मुनीर और फरहान ने नौ लाख रुपये सुपारी की रकम दी थी। आठ जनवरी को गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात ने हत्याकांड की पूरी कहानी से पर्दा उठा दिया था। किदवई नगर खालापार मुजफ्फरनगर हाल थाना भवन ऊन रोड के पास नई बस्ती शामली निवासी नईम, सलमान और दिलशाद निवासी मदीना कॉलोनी मुजफ्फरनगर हाल रामपुर चुंगी मदरसे वाली गली नम्बर 17 को विदेशी पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। शॉर्प शूटरों ने बताया था कि पुरानी रंजिश में कमेलपुर निवासी आबिद ने हत्याकांड का पूरा तानाबाना बुना था। शॉर्प शूटर नईम के भाई वसीम को दस लाख रुपये सुपारी दी थी। बीस दिसम्बर के बाद से ही मुख्य आरोपी आबिद फरार चल रहा था। पुलिस लगाताद आबिद के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। शुक्रवार रात गंगनहर पुलिस को सूचना मिली की आबिद अपने घर कमेलपुर आया हुआ है सूचना पर पुलिस ने गांव और आसपास क्षेत्रों की घेराबंदी कर ली। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि कमेलपुर निवासी आबिद ने प्रधान की दस लाख रुपये सुपारी देकर शॉर्प शूटर से हत्या करायी थी। आबिद को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया