प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला में निशुल्क जांच शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारी ने गांव वासियों से की अपील देखिये वीडियो

खबर शेयर करें -

रायवाला पीएचसी रायवाला में निशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला में मरीजों की पैथोलॉजी की सभी जांच शुरू ।

उसका रायवाला प्रतीत नगर गौरी माफी खान गांव हरिपुर कला आदि क्षेत्रों की आबादी को लाभ मिलेगा सीएचसी रायवाला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित बहुगुणा ने बताया कि केंद्र में आने वाले मरीजों की सभी जांच निशुल्क की जाएगी। अब तक मरीजों के लिए उनको बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब उनको यह सुविधा रायवाला में ही मिल जाएंगी।

डॉ चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित बहुगुणा ने गांव वासियों से अपील की अनावश्यक हॉस्पिटल में न आये ।क्योकि दिनों दिनों कोविड का खतरा बढ़ता जा रहा है। मास्क पहने , हाथों को बार बार धोये, 2 गज की दूरी बना कर रखे। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले ।