ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र मे मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में अभी तक जियो जारी न होने पर आप नेता ने स्थानीय विधायक पर साधा निशाना।

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश: आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय पोखरियाल ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन मे पत्रकार वार्ता में कहा कि ऋषिकेश विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र मे मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में अभी तक जियो जारी नहीं हो पाए हैं,

जिसमें भट्टोवाला, साहब नगर, रूसा फार्म , गुमानीवाला, सत्यनारायण मंदिर से गोहरीमाफी संपर्क मार्ग/ सड़क निर्माण की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक इस पर कोई जियो जारी नहीं हो पाया है, जबकि आचार संहिता लगने वाली है


(1) छिद्रवाला मे सोंग नदी एवं जाखंन नदी के संगम से सोंग नदी के बाये तट पर बाड सुरक्षा योजना अभी तक स्वीकृत क्यों नहीं हो पाई है।
(2) हरिपुर कला में बाढ़ सुरक्षा योजना अभी तक स्वीकृत क्यों नहीं हो पाई है और नेहरे क्षतिग्रस्त है इस पर भी पैसा स्वीकृत क्यों नहीं हो पाया।

(3) ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक मिनी स्टेडियम की स्थापना क्यों नहीं हो पाई है।


(4) ऋषिकेश में महिला एवं पुरुषों के लिए हाईटेक शौचालय का निर्माण अभी तक क्यों नहीं हो पाया है आस्थापत व स्टैंड साइनएजएज लाइटिंग बेचेंज आदि की व्यवस्था आज तक क्यों नहीं हो पाई है।

(4) ऋषिकेश में योग हब के रूप में विकसित किए जाने वव क्षेत्र में सड़क मार्गों के निर्माण अभी तक क्यों नहीं हो पाए हैं।


(5) आईडीपीएल कृष्णा नगर कॉलोनी खांड गांव को मुख्यमंत्री घोषणा के बाद भी नगर निगम में अभी तक क्यों नहीं शामिल किया गया।


(6) राज्य निर्माण आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण कर प्रमाण पत्र जारी करने तथा शास्किया सेवाओं में छेक्षिक आरक्षण दिए जाने संबंधी मुख्य घोषणा अभी तक पूरी क्यों नहीं हो सकी।


(6) श्यामपुर फाटक फ्लाईओवर घोषणा होने के बाद भी अभी तक नहीं बन पाई है जिसे लगातार जाम बना रहता है जिससे आम नागरिकों को सड़क दुर्घटना और लंबे जाम जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


(7) ग्रामीण क्षेत्र में पोलटेक्निकल कॉलेज की स्थिति जस की तस जर्जर पड़ी हुई है जिसमें अभी तक उसका कोई पुनर्निर्माण नहीं किया गया।


(8) ग्रामीण क्षेत्र में छिद्रवाला, प्रतीत नगर व रायवाला में जमीनों जमीनों के के खाली पड़े होने पर भी डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं हो पाई है जिसमें विधानसभा अध्यक्ष चुप्पी साधे हुए हैं।


(9) गौरी माफी में बाढ़ सुरक्षा योजना यह तीन टेंडर लग चुके हैं जो कि अभी तक नहीं खोले जा रहे हैं क्योंकि योजना में कोई भी पैसा स्वीकृत नहीं है जिस कारण टेंडरों को नहीं खोला जा रहा है नेपाली ठाकुरपुर बाढ़ सुरक्षा योजना में भी बिना योजना स्वीकृति के बिना पैसा स्वीकृति किये आप्रत्याशा में टेंडर लगा दिये गये है जो कि चुनावी घोषणा का जुमला साबित होते दिखाई दे रहा है साथ ही साथ नेहरो के लिए भी टेंडर लगा दिए गए हैं लेकिन इसमें भी कोई पैसा स्वीकृत नहीं किया गया है।


(10) रायवाला प्रतीत नगर पेयजल योजना निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हो रखा है जगह जगह सड़कों में पानी लीकेज हो रहा है लोगों के घरों में पानी घुस रहा है सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है आम आदमी पार्टी 5 करोड़ से बनी पेयजल योजना मैं घपले की जांच की मांग करती है।

(11) विधायक निधि व विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष का दुरुपयोग कर अपने चहेतों वा पार्टी कार्यकर्ताओं मे विवेकाधीन कोष को बांटा जा रहा है जब की पूरी विधानसभा में पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा में ‘हिसाब दो जवाब दो अभियान’ चलाएगी अगर 1 सप्ताह में योजनाओं के टेंडर नहीं खुले या धरातल पर काम नहीं किया तो आम आदमी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष के आवास का घेराव करेगी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय पोखरियाल

आज की प्रेस वार्ता में मौके पर उपस्थित- विजय सिंह पवार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अमित बिश्नोई जिला अध्यक्ष, प्रवीण अस्वाल, शुभम रावत, संजय सिलस्वाल , मनोज कोठियाल, आदि..