प्रेस क्लब मुनि की रेती ने योग संग आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह

खबर शेयर करें -

होली के उत्सव में प्रेस क्लब मुनि की रेती द्वारा होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। दर्शन उत्सव 2022 योग सत्रम के 6वें दिन का आरंभ होली मिलन में संयुक्त रुप से योगाचार्य वह प्रेस क्लब मुनी की रेती के सदस्यों ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर  होली मिलन कार्यक्रम को आरंभ किया।

योगाचार्य के मुखारविंद से योग के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि योग शरीर के दुखों का नाश करता है शरीर को स्वस्थ रखता है।

योगाचार्य योगी आचार्य जय देवगन ने होली मिलन के पावन पर्व पर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर बधाई दी।

योगी आचार्य जय देवगन ने अपने संबोधन में कहा योग का गंगा किनारे आयोजित कार्यक्रम12 मार्च से 18 मार्च तक रखा गया है और जो कई देशों में ऑनलाइन चलाया जा रहा है।

होली मिलन समारोह में सभी पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने अबीर-गुलाल, टीका तथा रंग लगाकर एक-दूसरे के गले लगते हुये सभी को होली के पावन पर्व की हार्दिक एवं शुभकामनायें दीं।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष सूर्य चंद्र सिंह चौहान ने सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ओर कहा कि क्लब इसी तरह पर्व मनाने के साथ ही आगे बढता रहेगा व सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा करता रहेगा।उन्होंने कहा की प्रदेश के विकास में मीडिया की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है l

आयोजित कार्यक्रम में पंडित भागवत कथा वाचक आचार्य पुरुषोत्तम महाराज स्वामी श्यामा चैतन्य महाराज,योगी जयदेवन, वन्दना,दिव्या प्रभा, राजकिशोर, सिद्धार्थ,सूर्य चंद्र सिंह चौहान, भगवान सिंह रावत,आशीष कुकरेती, संजय बडोला, नवीन चंद्र,एस के विरमानी,देवेंद्र कुमार,गोपाल शर्मा,श्रीमती शान्ति ठाकुर,सुनीता बिष्ट,सतेंद्र चौहान, रामबल्लभ भट्ट,रामकिशोर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।