ऋषिकेश प्रेस क्लब के होली मिलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
ऋषिकेश: ऋषिकेश प्रेस क्लब का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर कलाकारों ने गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी, भोजपुरी तथा पंजाबी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। फूलों की होली विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
शनिवार को देहरादून मार्ग स्थित सनराइज आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल तथा महापौर अनीता ममगाई ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अतिथियों ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की होली हमारे जीवन में रंगों की बहार लेकर आती है। होली का त्यौहार हम सभी को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर आगे बढ़ने की सीख देता है। होली मिलन की शुभकामनाएं देते हुए अतिथियों ने ऋषिकेश प्रेस क्लब की इस पहल का स्वागत किया। कहा कि समाज की उन्नति में मीडिया की भूमिका अहम होती है।
सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम मीडिया करता है। साथ ही जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है।
प्रेस क्लब के कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक विनोद बिजलवान ने टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। इसके अलावा जौनसारी लोक कला मंच की टीम ने भी संस्कृति की छटा प्रस्तुत की। वहीं हास्य कलाकार त्रिलोक सिंह ने हादसे की फुलझड़ियों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, महामंत्री दुर्गा नौटियाल, संरक्षक अनिल शर्मा, विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, राजेश शर्मा, प्रमोद उनियाल, सुदीप पंचभैया, मनोहर काला, जितेंद्र चमोली, जितेंद्र जोशी, आलोक पंवार, मनोज रौतेला, विनय पांडे, अमित कंडियाल, बसंत कश्यप, प्रमोद नौटियाल, रणवीर सिंह, रेखा भंडारी, पंकज कौशल, धनेश कोठारी, मयंक ध्यानी, विनीता खुराना, सूरजमणि सिलस्वल, दिनेश सुरियाल, मनीष अग्रवल, प्रमोद नौटियाल, ललित शर्मा, समाजसेवी वचन पोखरियाल, चंद्रवीर पोखरियाल, ललित मोहन मिश्र, जयेंद्र रमोला, राजपाल, खरोला, संजय शास्त्री, भगतराम कोठारी, देवेंद्र नेगी, राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।