कई समय से बंद हुए लक्ष्मण झूला पुल को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिया खोलने का आदेश

खबर शेयर करें -

लक्ष्मणझूला पुल उत्तराखंड की संस्कृति की पहचान ही नहीं बल्कि यह भारत की भी पहचान है जिसे श्री रामचंद्र के भाई श्रीलक्ष्मण ने गंगा तट पार करने के लिए जूट की रस्सियो से बनाया था। यहां लक्ष्मणझूला पुल का निर्माण कराया गया यह पुल राम झूला पुल से भी पुराना पुल है।

लेकिन कुछ महीने से यह पुल अत्यधिक पुराना होने के कारण कोई हादसा ना हो इसे बंद कर दिया गया । तबसे लक्ष्मण झूला पुल वीरान सा हो गया, साथ ही यहां के व्यापारियों को अत्यधिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

ऐसे में इस समय यात्रा का समय चल रहा है लाखों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं हर जगह रौनक का माहौल सा है लेकिन लक्ष्मण झूला पुल अभी भी वीरान पड़ा था

आज ऋषिकेश में पहुंचे सतपाल महाराज ने पीडब्लूडी विभाग को अब पुल स्थिति जांच कर उसे को खोलने की अनुमति दे दी है। तब से पुल खोलने की कवायत शुरू हो गई है

सतपाल महाराज का कहना है कि खुलने से स्थानीय लोगों को तथा व्यापारियों को फायदा मिल सकेगा जिससे वह अपनी पटरी पर फिर दोबारा आ सकेंगे व्यापारियों ने सतपाल महाराज का आभार जताया है।