उड़ीसा में बागेश्वर की रहने वाली मनीषा रावल ने पाया पहला स्थान…राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जनपद की मनीषा रावल ने जनपद के साथ साथ राज्य का नाम भी रोशन किया है. पहला स्थान पर कर. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला उत्सव प्रतियोगिता 2022 23 में उत्तराखंड की मनीषा रावल ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करें जीत का परचम लहराया कुमारी मनीषा ने. स्थानीय खेल खिलौने विद्या के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की कला उत्सव प्रतियोगिता 2022 23 प्रथम स्थान प्राप्त किया.

राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव प्रतियोगिता का परिणाम आया और भारत सरकार द्वारा जारी किया. भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष लोक कलाओं के संवर्धन एवं विकास के लिए माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विधाओं में कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. कला उत्सव का आयोजन विद्यालय स्तर पर जनपद स्तर राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा के रूप में विभिन्न चरणों में संपन्न होता है. इस वर्ष भारत सरकार द्वारा कला उत्सव प्रतियोगिता 2023 … 3 जनवरी से 7 जनवरी तक भुवनेश्वर उड़ीसा में संपन्न हुए इसी क्रम में 2023 को राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता का समापन परिणामों के साथ विजेता प्रतिभागियों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज सलामी जनपद बागेश्वर की कक्षा 9 की छात्रा मनीषा रावत उत्तराखंड के राष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय खेल खिलौने में छात्रा ने अथक मेहनत व प्रयास से राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. छात्रा द्वारा कास्ट कला के माध्यम से सनातन धर्म के यज्ञ में प्रयुक्त होने वाली सामग्री एवं बच्चों के खिलौने से तैयार किए गए. इसमें सामान्य कास्ट का प्रयोग किया गया, जो कि पर्यावरण के अनुकूल भी है मनीष रावल की इस उपलब्धि पर राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युमन सिंह रावत ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा उसके सहयोगी तथा मार्गदर्शक शिक्षक डॉ हरीश फोन की गाइड शिक्षक अग्रवाल संजय शाह के साथ पूरे विद्यालय और परिवार जनपद बागेश्वर को बधाई देते हुए इस कार्य की सराहना की है।