बागेश्वर :डीएम ने भरी उड़ान पैराशूट में, पर्यटन को मिलेगी गति
बागेश्वर : जनपद में पहली बार उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद विभाग द्वारा कपकोट तहसील के केदारीबगड़ मैदान से जालेख तक 12 से 14 अप्रैल तक 03 दिवसीय राष्ट्रीय पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे देश से पायलटो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वहीं प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों व स्थानीय लोगों में जोशभरने के लिए बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल खुद जालेख टेकऑफ पॉइंट जालेख पहुंच कर पैराग्लाइडिंग से राइड कर कपकोट के केदारेश्वर मैदान में सफ़ल लैंडिंग करी।
राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के विजेता इंडेन आर्मी 14 डोगरा रिजिमेंट हिमाचल प्रदेश के सुनिल कुमार रहे मुख्य अतिथियों ने 50हज़ार का चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। दूसरे स्थान पर नैनीताल जनपद के पंकज सिंह मेहता तृतीय स्थान पर नैनिताल के मनीष उप्रेती 20हज़ार की धनराशि ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पायलटों ने दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रौशन किया। स्थानीय विधायक व जिलाधिकारी विजयी प्रतिभागियों व अन्य प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
वहीं तीन दिन चली इस इस पैराग्लाइडिंग
प्रतियोगिता में आर्मी, नेवी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, मेघालय, आसाम रजीमेन्ट, हरियाण, एवं सिक्किम के पायलटों द्वारा प्रतिभाग किया गया।