बागेश्वर: बस और बाइक की टक्कर में एक की मौत दूसरा घायल, बैजनाथ थाना क्षेत्र का मामला
बागेश्वर: बागेश्वर ज़िले में दर्दनाक हादसा बागेश्वर गरुड़-कौसानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109K मार्ग सीमार पर बस और बाइक की आमने समने टक्कर में बाईक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई है। हादसे में एक अन्य युवक घायल भी हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया है। गंभीर घायल युवक को बैजनाथ सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया गंभीर हालत देखते हुए युवक को 108 एम्बुलेंस द्वारा हायर सेंटर बागेश्वर जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया। जंहा जिलाअस्पताल के डॉक्टरों द्वारा गंभीर घायल युवक का ईलाज जारी। पुलिस जांच में जुटी।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ थाना क्षेत्र के सीमार बमराड़ी में हल्द्वानी से बागेश्वर जिलामुख्यालय को आ रही केमू बस यूके 04PA 0954 और बागेश्वर से गरुड़ की ओर जा रही बाइक यूके 02A 8418 में सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था की बाइक चालक देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम उम्र 28 साल निवासी बोहाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवीन चंद्र पुत्र पदम राम उम्र 38 साल निवासी उतरौडा, कपकोट गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी बैजनाथ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस को कपकोट निवासी बलवंत सिंह कनवाल चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक की रफ्तार राजमार्ग पर काफी तेज बताई जा रहीथी। हालांकि हादसों के असल कारणों को जानने के लिए पुलिस जांच में जुट गयी है.