बारिश ने हरिपुर कलां में सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने का काम किया है .. जाने पूरा मामला …
Uttrakhand Times / ऋषिकेश: – तीर्थ नगरी में पिछले चार पांच दिनों से कभी जमकर तो कभी थम थमकर हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश के कहर से शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और ज्यादा भयावह बनी हुई है। हरिपुर कलां ग्राम सभा के प्रेम विहार कॉलोनी में लगातार हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। कॉलोनी में भारी बरसाती पानी भर जाने से लोगों का लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया। आलम यह कि यहां रह रहे लोगों के सामने अब खुद के भोजन का प्रबंध करने के साथ अपने पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था करना चुनौती बन गया है।
अतिंम चरण की बारिश से शहर से लेकर देहात सब जलमग्न हो गये। कई स्थानों पर हुए जलभराव की वजह से पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश ने शहर में जल निकासी की व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी है। कई घंटों तक लगातार वर्षा ने शहर सहित ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल कर रख दी। ग्रामीण इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। हरिपुर ग्राम सभा मे भी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है स्थानीय निवासी समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि बारिश ने जहां यहां सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने का काम किया है वहीं भारी तबाही के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा भी अभी तक पीढित ग्रामीणों की कोई सुध नही ली गई है।
उन्होंने बताया कि हरिपुर कंला की प्रेम विहार कॉलोनी में बारिश के चलते सर्वाधिक नुकसान हुआ है।लोगों के घरों में 3 से 3 फुट पानी भर जाने की वजह से जहां लाखों की क्षति पहुंची है वही अब उनके सामने भोजन की व्यवस्था कर पाना भी चुनौती बन गया है। डॉ नेगी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के वालिंटियर्स एवं समाजसेवियों के सहयोग से प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही हैैै।