बाल दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के बाल विधानसभा गठन किया गया

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश -राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती बाल दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में छात्र-
छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए आज के दिन विद्यालय में बाल विधानसभा का गठन किया गया
गठन के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष कुमारी अलका मुख्यमंत्री के रूप में शिल्पी थापा तथा अन्य 9 मंत्रियों के साथ शपथ दिलाई गई जिसमें कुमारी दिव्या, निखिल कुमार ,कुमारी निशा चौहान, सौरभ कुशवाहा, सौरव श्रीकोटि ,अनिकेत सकलानी, चिराग गुप्ता, खुशबू, विनीत कुमार को विभिन्न विभागों के मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई गई ।

कार्यक्रम में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक प्राप्त करता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले विजय छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों में देश का भविष्य देखते थे इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया आज का बचपन आने वाले दिनों में देश का भविष्य है ,कल का देश भावी नेता भावी कर्णधार होगा , इसी संकल्प को ध्यान में रखते हुए हमारे विद्यालय में भी छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जाती है।

जिसमें शिक्षकों द्वारा बाल भोज का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मिलकर बाल भोज तैयार किया और सामी ग्रुप में बैठाकर बच्चों को भोजन कराया जिसमें हलवा पूरी सब्जी चावल दाल आदि वितरित किए गए ।

इस अवसर पर राजीव लोचन सिंह, सूरजमणि, ललित मोहन जोशी, सी.डी. डंगवाल, श्याम सुन्दर रयाल ,सुशील सैनी ,हरेंद्र सिंह राणा ,संजय ध्यानी, एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, सरोज लोचन , नीरज कर्नवाल, श्रीमती सुनीता पंवार ,मोहम्मद मुद्दसिर, मनोज कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी , ममता नोटियाल, सीता तिवारी, ज्योति किरण लोहनी, माधुरी रावत, शीला राणा, रेखा बिष्ट, इन्दु नेगी, आभा भट्ट, शकुंतला भट्ट ,व्यायाम शिक्षक पंकज सती राजेंद्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ललित चौहान ,बलबीर रावत, राजेश नेगी, शिव चरण प्रसाद लखेड़ा , प्रदीप रावत, इंद्रेश रावत, बी पी सती गजेंद्र