बिगड़ा मौसम तो 800 यात्रियों को बद्रीनाथ धाम जानें से रोका
जोशीमठ में भारी बारिश होने की वजह से 800 यात्रियों को रोकना पड़ा।बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ हाईवे खचड़ा में पानी बढ़ गया था। साथ ही पहाड़ी क्षेत्र से पत्थर गिरने से यह फैसला लिया गया।800यात्रियों को पांडुकेश्वर बैरियर पर रोक दिया गया।
गोविंदघाट थाना पुलिस ने तीर्थ यात्रियों को गोविंदघाट में गुरुद्वारे में रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की। सोमवार को 4 बजे से ही बद्रीनाथ और लामबगड़ क्षेत्र में रूक रूक कर बारिश हो रही थी। खचडा नाले में पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए।जिस वजह से पुलिस प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।
पुलिस ने लाउडस्पीकर तीर्थ यात्रियों को तीर्थ यात्रियों को पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में होटल व धर्मशाला में ठहरने को कहा कई यात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे में ठहरने के लिए निशुल्क कमरे उपलब्ध कराएं दूसरी तरफ बद्रीनाथ धाम की ओर से भी यात्रियों को जोशीमठ में रोक दिया गया। थाने के थानाध्यक्ष केसी भट्ट ने बताया कि खजुरा नाले में रुक रुक कर पत्थर गिर रहे हैं मंगलवार को मौसम खुलने पर यात्रियों को धाम जाने दिया जाएगा।