बी०वी० ने ऋषिकेश की जनता से जयेंद्र रमोला को भारी मतों से विजय बनाने कर विधानसभा में भेजने की अपील की

खबर शेयर करें -

आज रविवार 6 फरवरी को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी•वी० श्रीनिवास ने ऋषिकेश विधानसभा के सनराइज वेडिंग पॉइंट में कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर व सौरभ नैथानी व विकास अग्रवाल को युवा कांग्रेस में पुनः प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी० वी० श्रीनिवास ने कहा कि लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की लेकिन यहां पैसा किसकी जेब में गया आज तक किसी को मालूम नहीं है बी० वी० ने कहा कि घोषणा करने में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं हैं स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल सहित दर्जनों नारे दिए लेकिन काम किसी पर नहीं हुआ हजारों करोड़ों की घोषणा सिर्फ कागजों में हुई है। बी०वी० ने ऋषिकेश की जनता से जयेंद्र रमोला को भारी मतों से विजय बनाने कर विधानसभा में भेजने की अपील की व जयेंद्र रमोला की तारीफ करते हुए कहा कि वह यूथ कांग्रेस से लेकर आज विधानसभा का विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं यह यूथ कांग्रेस की ताकत है यह देश युवाओं का है और अब इस देश का नेतृत्व ऋषिकेश का नेतृत्व युवा करेगा।

कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस में मजबूत संगठन है स्टार प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास दिलाया की उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है लोग बेरोजगारी महंगाई से त्रस्त हैं वह निश्चित ही उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने को तैयार हैं। रमोला ने बताया कि बढ़ती महंगाई से जनता आहत है लेकिन सरकार ने इससे जनता को राहत देने के बजाय जोड़-तोड़ और मुख्यमंत्री बदलते में 5 साल का समय निकाल दिया पिछले 5 साल में प्रदेश में एक ऐसी सरकार थी जिसका केंद्र में प्रभाव था लेकिन सरकार ने महंगाई के मामले में उत्तराखंड को नंबर एक पर पहुंचा दिया भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है।

कार्यक्रम में महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय, महिला अध्यक्ष सरोज देवर्णी, विमला रावत, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत धीमान, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित त्यागी, इमरान सैफी, सौरभ वर्मा, श्याम शर्मा, अमन शर्मा, सौरभ राणा, कार्तिक कुशवाहा, आशीष कुमार, आदि मौजूद रहे।