बुद्ध पूर्णिमा में हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी। भारी वाहनों पर लगी रोक
आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। हर की पैड़ी में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। जगह जगह भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है।सुबह से हरिद्वार के विभिन्न घाटों में पूजा पाठ शुरू हो चुका है।
वहीं हरिद्वार में सोमवार की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। जिसके तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन मंगलौर से डायवर्ट कर रुड़की बाइपास होते हुए हरिद्वार भेजे जाएंगे। यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार आएंगे।
सभी पुलिसकर्मियों को यातायात प्लान का पालन कराने के निर्देश
देहरादून से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन डोईवाला होते हुए नेपाली फार्म से डायवर्जन कर आइडीपीएल से बैराज से होते हुए चीला मार्ग से चंडीचौक पहुंचेंगे। रुड़की बाइपास से उन्हें दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
देहरादून, ऋषिकेश से नैनीताल व मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसें वाया चीला ऋषिकेश मार्ग से संचालित होंगी। एसपी क्राइम व यातायात हिमांशु वर्मा ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को यातायात प्लान का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।