बूथों पर बन रही है कांग्रेस की महिलाओं व युवाओं की मज़बूत टीम : जयेन्द्र रमोला

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ऋषिकेश:- आज दिनांक 22/10/21 को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला की अध्यक्षता में वोटर लिस्ट वितरण का कार्य को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बूथ स्तर पर महिलाओं व युवाओं के साथ संवाद कर दो बूथों पर वोटर लिस्ट दी गई जिसमें छूटे व नये वोटों को जोड़ने के लिये बताया गया ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वोटर लिस्ट वितरण व सत्यापन का कार्य लगातार जारी रखते हुए नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में अधिक से अधिक महिलाओं व युवाओं को बूथ स्तर पर जोड़ने का कार्य किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व युवाओं ने भागीदारी की व साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई ।

रमोला ने कहा कि आज महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है और महंगाई से सबसे अधिक फ़र्क़ मातृ शक्ति की रसोई पर पड़ा है चाहे वह सरसों का तेल हो चाहे वह गैस के दाम हो सभी आसमान छूते महंगाई के कारण ख़रीदना दूभर हो गया है रोजगार ठप्प हो गया बेरोज़गारी चरम पर है परन्तु ये भाजपा सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में देश व प्रदेश की स्तिथि बद से बदतर कर दी है ।

पार्षद शकुंतला शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है मातृ शक्ति को जागना पड़ेगा और सबको एकजुट होकर भाजपा को 2022 प्रदेश से और 2024 में प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम करना पड़ेगा ताकि ये प्रदेश बच सके और कांग्रेस सरकार का गठन कर एक सेवक के रूप में इस प्रदेश को बचाने का काम कर सके ।

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, परीक्षा धीमान, सुधीर कुमार, रेनू शर्मा, राज देवी, श्रेष्ठा देवी, जितेन्द्र त्यागी, ओमप्रकाश शर्मा, जयपाल बिट्टू, बिक्रम, सुधीर रावत, सुबोध कुमार, चन्द्रपाल, कुन्ती धीमान, रामकुमार, नीरज शर्मा, शीनू शर्मा, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार सहित लोग उपस्थित थे।