बैकल्पिक रूप में पुराने मार्ग को खोलने की माँग को लेकर स्टेशन मास्टर के माध्यम से डी आर एम को ज्ञापन भेजा ।

खबर शेयर करें -

आज मंगलवार कांग्रेस जनों ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के समीप रोड में बड़े बड़े गड्डों में लोगों के चोटिल होने के कारण क्षतिग्रस्त रोड़ की मरम्मत की माँग को लेकर व तब तक बैकल्पिक रूप में पुराने मार्ग को खोलने की माँग को लेकर स्टेशन मास्टर के माध्यम से डी आर एम को ज्ञापन भेजा गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि नटराज चौक से रेलवे स्टेशन जानी वाली सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने पर स्थानिय निवासियों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है व चोटिल हो रहे हैं क्योंकि इस मार्ग पर बहुत अधिक ट्रेफ़िक भी है यहाँ से एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों का भी आवागमन अधिक मात्रा में होता हैं इन गड्ढों से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है इसलिये इस मार्ग की शाीघ्र अतिशीघ्र शीघ्र मरम्मत होनी चाहिये ।
रमोला ने बताया कि उनकी फ़ोन के माध्यम से कार्य निरीक्षक (IOW) आशु शर्मा से इस समस्या को लेकर बात हुई जिसमें उनके द्वारा वीरवार से मरम्मत शुरू करने का आश्वासन दिया ।


पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि इस खस्ताहाल सड़क के कारण क्षेत्रीय लोग प्रगति विहार, इंदिरा नगर, आशुतोष नगर, समस्त शहरवासी आए दिन चोटिल हो रहे हैं लेकिन ना रेलवे विभाग टूटी सड़क संज्ञान ले रहा है नहीं पीडब्ल्यूडी इसे बना रहा है, अगर शीघ्र इस क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्रीय जनता आंदोलन करेगी, और जब तक पुरानी मार्ग की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक पुरानी रोड खोली जाए, यह मांग आज डीआरएम मुरादाबाद को रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर की गई ।


वरिष्ठ नागरिक देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है हम लोगों का तो इस रोड पर चलना भी मुश्किल हो गया है, कभी भी कोई दुर्घटना इसमें घट सकती है ।

ज्ञापन देने में पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी, मनीष मिश्रा, शेर सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, गम्भीर भण्डारी, आदित्य झा, दिग्विजय कैन्तुरा आदि मौजूद रहे।