बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज

खबर शेयर करें -

बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के खिलाफ उम्र संबंधी फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया गया है. बेंगलुरु में दर्ज कराई गई एफआईआर में लक्ष्य के पिता धीरेंद्र सेनभाई चिराग सेन, मां निर्मला और कोच विमल कुमार का भी नाम शामिल है. लक्ष्य सेन को चंद दिनों पहले ही अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था.

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मुश्किलों में फंस गए हैं. 21 वर्षीय लक्ष्य के खिलाफ उम्र संबंधित धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया बेंगलुरू में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लक्ष्य सेन ने अपने भाई चिराग सेन के साथ मिलकर कम आयु वर्ग के टूर्नामेंट में खेलने के लिए

लक्ष्य सेन पर भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी (धारा 420), जालसाजी (468), जाली दस्तावेज को वास्तविक के रूप में उपयोग करने (471) जैसे आरोप लगाए गए हैं शिकायत के मुताबिक लक्ष्य की उम्र 24 साल है जो भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) में दर्ज उनकी जन्मतिथि (16 अगस्त 2001) से तीन साल अधिक है. बड़े भाई चिराग को कथित तौर पर 26 साल का बताया जाता है, जबकि बीएआई के पहचान पत्र के मुताबिक उनकी उम्र 24 साल (22 जुलाई, 1998) है।