बोकसा समुदाय के उत्थान के लिए खड़ा है अनुसूचित जनजाति विभाग, मुहूर्त राम शर्मा ने किया 32 शिकायतों का निवारण। देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: शनिवार 30 जुलाई को ग्राम सभा खैरी खुर्द पंचायत भवन में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री माननीय मुहूर्तराम शर्मा उपस्थित रहे।

इस मौके पर ब्लॉक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे इस मौके पर माननीय मुहूर्त राम शर्मा ने सरकार द्वारा बुक्सा जनजाति समुदाय के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही उन्होंने बोकसा जन जाति उत्थान के लिए बच्चों को अनिवार्य शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मौके पर ही बुक्सा जनजाति के ग्रामीणों की 32 समस्याओं का मौके पर ही विभागीय अधिकारी को निर्देशित कर उस पर त्वरित कार्य करने को कहा।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन राँगड ने कहा कि तब तक एक सशक्त तथा मजबूत समाज की पर कल्पना नहीं की जा सकती जब तक कि समाज के पिछड़े तथा वंचित वर्ग के हर व्यक्ति का सामाजिक तथा आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान नहीं हुआ साथ ही उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बिना शिक्षा के किसी भी समुदाय का समाज में उत्थान नहीं हो सकता।

इस मौके पर ग्राम प्रधान खैरी खुर्द विजय राम पेटवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना, पूर्व राज्यमंत्री जनजाति आयोग लीला सिंह ,अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य दर्शन सिंह, ऋषिकेश तहसीलदार श्रीमती अमृता शर्मा, ब्लॉक डोईवाला के खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, लेखपाल रिजवान हसन, समाज कल्याण अधिकारी महेश सिंह, उद्यान विभाग के अधिकारी रचना कोठियाल, ग्राम विकास अधिकारी कीर्तन बुटोला, ग्राम पंचायत अधिकारी अजय पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, आशीष राँगड, इंदर सिंह, प्रीतम सिंह, प्यारेलाल, रोहित नेगी, ग्राम उप प्रधान आशीष बिष्ट, मुनेंद्र नेगी, नैन सिंह, धीरज सिह, कैलाश सिंह, देवी सिंह, मुकेश बगियाल, गौरव कंडियाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।