बोर्ड एग्जाम में कैसे लाए अच्छे मार्क्स जानिए शिक्षाविद् अखिलेश चमोला के द्वारा

खबर शेयर करें -

राज्यपाल पुरस्कार तथा विभिन्न राष्टीय सम्मानोपाधियोँ से सम्मानित हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के सँयोजकर अखिलेश चन्द्र चमोला ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियोँ को शुभ कामना सन्देश देते हुये परीक्षा में अच्छे अँक प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये। चमोला ने कहा कि जीवन मेँ महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत व प्रयास बहुत जरूरी है। हम अच्छे गुलाब व पुष्प की कल्पना करते हैं तो उनकी प्राप्ति के लिये आधार भूमि भी तैयार करनी पडती है। मात्र कपोल कल्पना से कुछ भी अर्जित नहीं किया जा सकता है। सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों का लक्ष्य पर केन्द्रीत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने विवेकानन्द का उदाहरण देते हुये कहा कि विवेकानन्द का मानना था कि अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे बिचारो को अपने दिमाग से निकाल दो, यही सफलता की पूँजी है।

शिक्षाविद् अखिलेश चमोला ने बताया कि परीक्षा में अच्छे अँक प्राप्त करना एक कला है।

हमेँ परीक्षा के लिए इन बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। जैसे-

-१-प्रश्नों को क्रमानुसार ही करेँ।

२-समय सारणी के अनुसार अध्ययन करेँ।

३-प्रश्न न०बीच में डाले।

४-नया प्रश्न ३ लाइन छोड़कर लिखेँ।

५-शीर्षक व उद्वरण मोटे अक्षरों मेँ लिखते हुये रेखांकित करेँ।

६-प्रश्नोँ की उत्तर सँख्या साफ -साफ स्पष्ट लिखेँ।

७-अनावश्यक वार्तालाप से बचे।

८-जब परीक्षा कक्ष में बैठते हो तो अपने आप को यह समझे कि मैं सभी परीक्षार्थियोँ में सबसे योग्य हूँ।

९-खान पान मेँ भारी भोजन का प्रयोग बिल्कुल भी न करेँ। जितना हो सके प्रोटीन युक्त भोजन का ही प्रयोग करें।

१०-लेख की बनावट भी अच्छी होनी चाहिए। प्रश्न पत्र कल करते समय उत्तर पुस्तिका पर लेख मोती की तरह चमकना चाहिए।

११-परीक्षा में पूरे प्रश्न कल करने बहुत जरूरी हैँ। पूरे प्रश्न हल करने पर ही आप शत प्रतिशत अँक प्राप्त करने की सोच सकते हैं।

१२-इस बात का ध्यान भी जरुर रखें कि मेहनत करने वालोँ को ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है।

१३-किसी भी दशा में अपना आत्मविश्वास कम न होने देँ।

१४-उत्साह में शक्ति सँचार पैदा होता है। अपने आप को उत्साहित बनाये रखें।

१५-जैसा हम सोचते हैँ, वैसे ही बन जाते हैं। यदि हमारी प्रबल इच्छा है कि मैँ योग्यता क्रम में निकलू तो निश्चित ही योग्यताक्रम में आप का नाम आयेगा।

चमोला ने कहा कि इस प्रकार से सफलता प्राप्त करने के लिए जो सुझाव दिये हुये हैँ उनका विधिवत तरीके से अध्ययन करने के उपरान्त अपने जीवन में उतरने का प्रयास करेँ। निश्चित रूप से सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।