बोर्ड परिक्षा के सफल परिक्षार्थियों को महापौर ने दी बधाई
ऋषिकेश- उत्तराखंड राज्य बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुस्कान टंडन को महापौर अनिता ममगाई ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को सरस्वती विधा मंदिर आवास विकास विधालय की होनहार छात्रा मुस्कान को बधाई देने उनके आई डी पी एल स्थित आवास पर पहुंची महापौर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक पाकर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 24 वीं रैंक हासिल कर तीर्थ नगरी का मान बढ़ाने वाली मुस्कान व उनके पारिवारिक सदस्यों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शिक्षा और संस्कार सबसे बड़ी पूंजी हैं।मुस्कान ने अपने नाम को चरितार्थ करके ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे ऋषिकेश वासियों की मुस्कान बड़ाने का काम किया है।महापौर ने कहा कि सभी सफल छात्र-छात्राएँ भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नित नए आयामों को छुएं और जीवन में एक सफल, सुयोग्य और सजग नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए है वह निराश न हों। सफलता एवं असफलता जीवन के 2 पहलू है।निरंतर प्रयास जारी रखकर सफलता अर्जित की जा सकती है।इस दौरान कुलदीप टंडन, लक्ष्मी टंडन, यशवंत रावत, गोपाल रावत, राजेश कोठियाल, विजय बिष्ट मौजूद रहे।