बड़ी खबर: पीएम मोदी फिर आ रहे हैं केदारनाथ ! पीएमओ से एक टीम जायजा लेने पहुँची केदारनाथ धाम
Uttrakhand Times:- अगले अक्टूबर माह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ धाम आ सकते हैं। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम अपने केदारनाथ दौरे में यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे ।लिहाजा पुनर्निर्माण कार्यों औ व्यवस्थाओं के निरीक्षण करने पीएमओ से एक टीम आज केदारनाथ धाम पहुंची है।
पीएमओ में सलाहकार भास्कर खुल्बे, पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी मंगेश घिल्डियाल समेत अन्य अधिकारियों ने केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। आपको बता दें कि 2022 में उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावी मोड में चल रही भाजपा अपने बड़े नेताओं के भ्रमण कार्यक्रम तैयार रही है। प्रधानमंत्री का केदारनाथ दौरा भी इसी कड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है। हालांकि अक्टूबर में पीएम का दौरा किस तारीख को होगा । यह साफ बताया नही गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाबा केदार पर अगाद आस्था है रही है। प्रधानमंत्री बनने के बाद वे कई बार कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ आ चुके हैं। इस बार कोविड के चलते लम्बे समय बाद चारधाम यात्रा शुरू हुई है।