भगवानपुर पुलिस द्वारा मोबाइल शॉप में हुई चोरी का किया गया खुलासा तीन अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार0

खबर शेयर करें -

*

भगवानपुर पुलिस द्वारा मोबाइल शॉप में हुई चोरी का किया गया खुलासा तीन अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रायपुर भगवानपुर निवासी ने 31 दिसंबर की रात्रि को अपनी मोबाइल शॉप में चोरी हो जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर पुलिस टीमों गठित की गई।
टीम द्वारा अथक प्रयास करने के उपरान्त चैकिंग के दौरान रुहालकी की तरफ से सरठेडी गांव की ओर जा रहे एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्तियों को आता देख सन्देह होने पर उन्हे रोककर पूछताछ तथा तलाशी ली गई तो इन व्यक्तियो के कब्जे से चोरी के 21 स्मार्ट फोन, 23 बोर्ड मोबाइल, 23 इयर फोन, सीसीटीवी कैमरा, चार्जर, पावर बैक, ब्लयूटूथ बरामद हुए
अभियुक्तों ने अपना नाम 1- प्रवीन पुत्र बृजेश नि0 ग्राम सरठेडी भगवानपुर हरिद्वार 2- जोनी पुत्र महेन्द्र नि0 ग्राम सरठेडी भगवानपुर हरिद्वार 3- सन्नी पुत्र सुरेश नि0 उपरोक्त बताया, अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उन्होंने 31 दिसंबर की रात्रि में मोबाइल की दुकान के पीछे की दीवार तोडकर मोबाइल इत्यादि सामान चोरी किया गया था, जिसे उन्होंने उस रात को खेत में छिपा दिया था इस चोरी में उनके साथ मंगलेश पुत्र बख्तावर नि0 सरठेडी भगवानपुर हरिद्वार का भी शामिल होना बताया।

माल बरामदगी-(कीमत लगभग 4 लाख रुपये)