भगवानपुर में की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी हरिद्वार की सोच
मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर भगवानपुर में आज की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी जिसमे एक क्लिनिक को बंद किया गया है वायरल भुखार के चलते आज ग्राम छाप्पुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने गांव का दौरा किया गया गांव से लौटते हुए छापेमारी की गई जिसमें भगवानपुर में अवैध रूप से चल रहे गोयल क्लिनिक में कारवाई की गई डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि डॉ के पास आयुर्वेद की डिग्री और वो इलाज एलोपैथिक का कर रहे है जिसमे 20 लोग वायरल बुखार के चलते एडमिट मिले उन्हें वहाँ से रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और डॉ ने अपनी गलती मानते हुए हमे खुद लिखित में दिया है और खुद ही क्लिनीक बंद करके जाबी दी है हमने डॉ को अपना रजिस्ट्रेशन कराने और जो आपके पास डिग्री है उसी आधार पर इलाज करने की हिदायत दी है जब तक क्लिनीक का रजिस्ट्रेशन नही होता तब तक क्लिनीक बन्द रहेगा मोके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश और भाजपा मंत्री सुबोध राकेश और पुलिस मौजूद रही और पुलिस की मौजूदगी में सभी बीमार मरीजो को हॉस्पिटल पहुचाया गया और क्लिनीक बंद किया गया करवाई करने वाली टीम में डॉ सरोज नैथानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार और भगवारपुर स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सिरोही और उनकी पूरी टीम मौजूद रही