भगवानपुर विधानसभा के चोल्ली शेर अफगानपुर ऑल इंडिया एंटी क्राइम के कार्यालय पर डॉक्टर कलीम अहमद प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को कार्ड वितरित कर शपथ ग्रहण कराई गई
मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर आज भगवानपुर विधानसभा के चोल्ली शेर अफगानपुर ऑल इंडिया एंटी क्राइम के कार्यालय पर डॉक्टर कलीम अहमद प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को कार्ड वितरित कर शपथ ग्रहण कराई गई जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारी व सदस्यों को बताया कि देश में बढ़ते अत्याचार व
भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पूरी टीम को एकजुट होकर भारतीय संविधान व पुलिस प्रशासन के मदद से ऑल इंडिया एंटी क्राइम में मजबूती से कार्य करना होगा तभी इस देश से अत्याचार भ्रष्टाचार व अन्य अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है इसी के साथ ऑल इंडिया एंटी क्राइम उत्तराखंड में मुकर्रम मलिक को जिला मीडिया प्रभारी हरिद्वार डॉक्टर जहांगीर को जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार नेहा सैनी को जिला कार्यकारिणी सदस्य हरिद्वार शमशाद अहमद, मोहम्मद मोहसीन ,साहबान अली ,रवि कुमार ,अतिउल्लाह को ब्लॉक अधिकारी भगवानपुर सलमान गोर, डॉ अरशद अली , वसीम सुनील कुमार को तहसील अधिकारी भगवानपुर व शहजाद अली ग्राम अध्यक्ष रूहल्की, आदेश कुमार ग्राम अध्यक्ष झांगामजरी ,मोहम्मद अफसार ग्राम अध्यक्ष मक्खनपुर ,कल्लू अहमद ग्राम अध्यक्ष अकबरपुर कालसो ,आकाश सैनी ग्राम अध्यक्ष डाडा जलालपुर ,मोहम्मद अलीम अहमद ग्राम उपाध्यक्ष मक्खनपुर, दानिश ग्राम सचिव मक्खनपुर, फरमान अली जांच अधिकारी भगवानपुर, याकूब अली,
मुजम्मिल, उवेश ,शौकीन, मोहम्मद ,सद्दाम ,मोहम्मद दानिश, तरमीम ,सुशील, को कार्यकारिणी सदस्य व मोहम्मद असलम, मोहम्मद अरमान ,मोहम्मद, नईम वकील अहमद , गौरव सैनी,मीर आलम, प्रवेज मोहम्मद ,फरमान मोहम्मद, कामिल मोहम्मद, शुभम पेगोवाल, मुस्तकीम, मोहम्मद ,अफजल मोहम्मद, शाहनवाज ,मोहम्मद सादिक, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद अनस मोहम्मद जाकिर ,सूरज मिश्रा, नोमान, शादाब, इंतजार, नाजिम, साकिब इत्यादि को सदस्य नियुक्त किया गया मैं सभी सदस्य व पदाधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को ऑल इंडिया एंटी क्राइम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्य करने का आदेश जारी किए और सभी सदस्यों के पदाधिकारीगन संगठन की टीमों को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पढ़े-लिखे अच्छे ईमानदार लोगों के फार्म भर कर जोड़ने का कार्य करेंगे
निवेदक:- डॉक्टर कलीम अहमद
प्रदेश अध्यक्ष
ऑल इंडिया एंटी क्राइम उत्तराखंड