भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया शिविर का उद्घाटन, कहा रक्तदान सबसे पुनीत कार्य एवरेस्ट इंडस्ट्रीज के रक्तदान शिविर में दिखा लोगों का उत्साह, रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर । एवरेस्ट इंडस्ट्रीज़ द्वारा मदर टेरेसा ब्लड बैंक के सौजन्य से भगवानपुर स्थित प्लांट ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन भगवानपुर विधायक ममता राकेश एवं कंपनी प्लांटहेंड रत्नेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि सबसे बड़ा कोई दान है तो वह रक्तदान है।खून की एक बूंद से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति रक्त दान के संबंध में अंधविश्वास को दूर करते हुए अपने रक्त का दान करना सीखें तथा दिया गया रक्त वापिस बन जाता है इससे आदमी कोई कमजोरी महसूस नहीं करता है। इस मौके पर विधायक ने एवरेस्ट द्वारा किए गए इस प्रयास को एक सराहनीय कदम बताया। रक्तदान शिविर में लोगों द्वारा 70 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया । एवरेस्ट प्रबंधन ने कर्मचारियों द्वारा दिए गये रक्तदान को उत्कृष्ट कार्य बताते हुए धन्यवाद का पात्र बताया